बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के संदेह में पीटा - Patna Youth beaten on suspicion

जिले में बैगवा गांव के पास बच्चा चोरी के संदेह में एक युवक की जमकर पिटाई की गयी. मौके पर पुहंची पुलिस ने युवक की जान बचाई.

patna
patna

By

Published : Dec 31, 2020, 7:06 PM IST

पटना (पालीगंज) : राजधानी से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के बैगवा गांव के पास एक युवक की जमकर पिटाई की गयी. सोन नहर मार्ग पर ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेते बाइक सवार शराबी युवक की जमकर पिटाई कर दी. अचानक पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ की पिटाई से युवक को बचाया. थाने लाकर युवक से पूछताछ जारी है.

युवक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, अजय कुमार की बाइक का पैट्रोल खत्म हो गया था. उसने नहर पर खेल रही बच्ची को कुछ पैसा देकर बाइक के पास बैठने को कहा और पेट्रोल लाने पैदल निकल पड़ा.

युवक की बची जान
इसी बीच कुछ लोगों ने बच्ची चोरी कर भागने का हल्ला कर दिया. जिससे खेत में काम कर रहे लोग जुट गए और युवक को पकड़ कर पिटाई करने लगे. इसी बीच सोन नहर मार्ग से गुजर रही पुलिस की नजर भीड़ पर पड़ी, जिसके कारण युवक की जान बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details