पटना: करोना काल मे गरीबों को मुफ्त राशन वितरण (Ration Distribution) करने को लेकर कई जगहों पर लगातार डीलरों (Ration Dealer) की मनमानी की शिकायतें आ रही है.
ऐसे में मसौढ़ी के भदौरा पंचायत के मोहद्दीपुर गांव के वार्ड नंबर-1 में ग्रामीणों ने कम राशन देने की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:बांका में लाभुकों को 2 माह से नहीं मिल रहा सरकारी अनाज, डीलर के घर पर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों को कम दिया गया राशन
सरकार के माध्यम से मुफ्त राशन दिए जाने के ऐलान के बाद मसौढ़ी अनुमंडल के कई प्रखंडों में लगातार डीलर और उपभोक्ताओं के बीच राशन कम देने की शिकायतें मिल रही हैं.
ऐसे में मसौढ़ी के भदौरा पंचायत (Bhadaura Panchayat) के मोहिद्दीनपुर के वार्ड नंबर 1 में ग्रामीणों ने डीलर पर राशन कम देने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:कैमूर: आज से सभी डीलर राशन का करेंगे उठाव और वितरण, खत्म हुआ हड़ताल
कार्रवाई करने की मांग
ग्रामीणों ने अप्रैल माह में राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर उपभोक्ताओं ने कार्रवाई की मांग की है.
'मामला संज्ञान में आते ही जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में ग्राहकों का कन्फ्यूजन दिख रहा है. क्योंकि अप्रैल माह का राशन एक ही साथ दिया गया है. वहीं कम राशन देने के मामले की जांच की जा रही है.'-मुकेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी