बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः सरकारी स्तर पर नहीं बना पुल तो ग्रामीण कर रहे पहल, पुल निर्माण के लिए जुटा रहे पैसे - पटना में पुल निर्माण के लिए चंदा

मसौढ़ी के नूरा पंचायत में गांव से गुजरने वाली नदी पर बुरारी से थलपुरा तक पुल निर्माण के लिए ग्रामीण अपने स्तर से पहल कर रहे हैं. पुल निर्माण के लिए चंदा किया जा रहा है.

patna
patna

By

Published : Feb 10, 2021, 3:53 PM IST

पटनाः मसौढ़ी के नूरा पंचायत के थलपुरा गांव के लोगों को आजादी के बाद से पुल का इंतजार है. लेकिन आज तक इसका निर्माण नहीं हो सका. अंत में ग्रामीणों ने अपने स्तर से पुल निर्माण का बीड़ा उठाया.

बरसात में बढ़ जाती है मुसीबत
गांव के बीच से गुजरने वाली नदी में पुल नहीं होने से गांव का विकास भी बाधित है. बरसात के दिनों में नदी में पानी बढ़ जाने से लोग गांव में कैद हो जाते हैं. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से रोजमर्रा के काम तक प्रभावित हो जाते हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः -बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

'बरसात के दिनों में तैरकर नदी पार करनी पड़ती है. इस दौरान की बार हादसे भी हुए हैं. लोगों को जान गवानी पड़ी है. नेता और अधिकारी से पुल निर्माण के लिए गुहार लगाकर थक चुका हूं. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अंत ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर बुरारी से थलपुरा तक पुल निर्माण का पहल कर रहे हैं.' - विजय सिंह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details