बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब जगमग होंगी बिहार के गांव की गलियां, जानिये कैसे - bihar news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सात निश्चय योजना पार्ट-2 में पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) द्वारा बिहार के सभी पंचायतों में सोलर लाइट लगाये जाएंगे. पंचायती राज विभाग ने बिजली विभाग (Electricity Department) को भी इसमें शामिल किया है.

गांव की गलियां सोलर स्ट्रीट लाइट से होगी जगमग
गांव की गलियां सोलर स्ट्रीट लाइट से होगी जगमग

By

Published : Jul 28, 2021, 12:00 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सात निश्चय योजना पार्ट-2 (Seven Nischay Yojana Part-2) में अब गांवों को जगमग किया जायेगा. इसके लिए इस योजना में स्ट्रीट लाइट (Street Lights) लगाने का प्रावधान किया गया है. बिहार सरकार (Bihar Government) का यह प्रयास है कि राज्य के सभी नागरिक के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराया जाये.

ये भी पढ़ें-बालू के अवैध खनन पर बोले CM नीतीश- 'गड़बड़ी हुई है लेकिन थोड़ी कम'

इस योजना के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य के सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाएंगे. इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी पंचायती राज को दी गयी है. पंचायती राज विभाग ने बिजली विभाग को भी इसमें शामिल किया है. इसके साथ ही कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए ब्रेडा एजेंसी की भी मदद ली जा रही है.

'गांव में सोलर लाइट लगाने में ब्रेडा एजेंसी का चयन करेगी जो एजेंसी सोलर बैटरी, बल्ब के साथ-साथ उस में उपयोग होने वाली सभी वस्तुओं को बनाने का काम करेगी. दूसरी एजेंसी लगाने और उसके रखरखाव का कार्य करेगी.': आलोक कुमार, डायरेक्टर, ब्रेडा एजेंसी

उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइटों में लाइट बल्ब की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाएगा. लाइट को अच्छे तरीके से सुरक्षित एवं अधिक समय तक चलने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. योजना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है. राज्य के सभी जिलों में सर्वेक्षण का काम जारी है. हर पंचायत में पोल लगाने के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

इसमें सबसे खास बात यह है कि सोलर स्ट्रीट लाइट जो एजेंसी लगाएगी, उसे 5 साल तक देखरेख का जिम्मा दिया जाएगा. पंचायती राज और ब्रेडा की कमेटी द्वारा प्रमाणित होने के बाद उक्त कंपनी को भुगतान किया जाएगा. 5 सालों तक रखरखाव के लिए 40 फीसदी राशि का किस्तों में भुगतान किया जाएगा.

ब्रेडा के डायरेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना में ब्रेडा तकनीकी सहयोग कर रही है. इसके लिए नियमानुसार एजेंसी का चयन हो रहा है. 12 वाट के सोलर स्ट्रीट लगाए जाएंगे. हालांकि लाइट लगाने की प्रक्रिया पर काम जारी है लेकिन कैबिनेट से अभी हरी झंडी नहीं मिली है.

कार्य योजना पूरा होने और खर्च का विवरण एजेंसियों से प्राप्त होने के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव पेश किया जायेगा. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद बिहार के सभी गली-मोहल्ले सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे.

बताते चलें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति. सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत में सिंचाई के लिए पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर विकसित शहर, सुलभ संपर्कता, सब के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का तीसरा दिन, सदन की कार्यवाही से दूर रहेगा विपक्ष

ये भी पढ़ें-UP में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 18 मजदूरों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details