चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने के लिए NGO की खास पहल, संवार रही बेरोजगारों की जिंदगी - bihar
बिहार में चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए राजधानी के गार्गी ग्रैंड होटल में स्वयंसेवी संस्था ग्राम नियोजन केंद्र ने कार्यशाला का आयोजन किया.ग्राम नियोजन केंद्र के निदेशक डॉक्टर सूतापा मुखर्जी ने बताया कि संस्था बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बेरोजगारों को लोन देकर रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही है.
पटना:राजधानी के निजी होटल में स्वयंसेवी संस्था ग्राम नियोजन केंद्र ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने माना कि बिहार में बेरोजगारी और गरीबी को कम कर चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोका जा सकता है.
स्वयंसेवी संस्था का प्रयास
बिहार में चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए सरकारी प्रयास के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी प्रयास करना शुरू कर दिया है. इसी तरह का प्रयास गाजियाबाद के स्वयंसेवी संस्था ग्राम नियोजन केंद्र कर रही है. यह संस्था चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने के लिए बिहार के कई जिलों में काम भी कर रही है. संस्था इन दिनों पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज के कई गांव में डेटा को इकट्ठा कर रही है.