पटना: पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत स्थित कोंदी गांव में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण जनप्रतिनिधि समेत तमाम सरकारी अमला विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में जुटा हुआ है.
पटना: पंडारक प्रखंड में ग्राम विकास शिविर का आयोजन - पटना
ग्राम विकास शिविर कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ लाभुकों को पेंशन से संबंधित स्वीकृति पत्र वितरण किए गए. साथ ही ग्रामीणों के कई अन्य समस्याओं का भी निष्पादन करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर मुखिया मनोज राम ने स्थानीय पत्रकारों और गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया.
मनोज राम मुखिया के नेतृत्व में संपन्न हुई कार्यक्रम
इसी क्रम में शनिवार को पंडारक प्रखंड स्थित कोंदी गांव में मनोज राम मुखिया के नेतृत्व में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी, समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे.
पत्रकार और गणमान्य हुए सम्मानित
कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ लाभुकों को पेंशन से संबंधित स्वीकृति पत्र वितरण किए गए. साथ ही ग्रामीणों के कई अन्य समस्याओं का भी निष्पादन करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर मुखिया मनोज राम ने स्थानीय पत्रकारों और गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया. बता दें कि मंच संचालन साधु शरण सिंह सुमन और धन्यवाद ज्ञापन का कार्य शिक्षक दिनेश कुमार ने किया.