बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा धनरूआ में शुरू, सांसद रामकृपाल यादव बोल- 'अब यह उत्सव बन गया है. - विकसित भारत संकल्प यात्रा

MP Ramkripal Yadav: पटना के धनरूआ में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बुधवार को मसौढ़ी के धनरुआ पंचायत में की गई. मुख्य अतिथि सांसद रामकृपाल ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने नेतृत्व में जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.

पटना के धनरूआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू
पटना के धनरूआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 8:14 PM IST

पटना: बिहार के मसौढ़ी के बाद अब धनरूआ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्राकी शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को पंचायत भवन में पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें रूबरू कर रहे हैं. सांसद रामकृपाल यादव न केवल उन्हें उनके बीच जन जागरूकता फैला रहे हैं, बल्कि लोगों के बीच या संकल्प भी दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है. जिसे लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

धनरूआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा "विकसित भारत संकल्प यात्रा एक उत्सव बन चुका है. यह उत्सव जन जागरूकता का उत्सव है. जनकल्याण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस यात्रा का लाभ देश के कोने कोने में प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है." पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वे लोगों के बीच संकल्प भी दिला रहे हैं कि सरकार की तमाम योजनाओं का वह लाभ उठाएं और विकसित भारत बनने की संकल्प को पूरा करें. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में भारत विश्व महागुरु बनने जा रहा है.

पटना में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सासंद रामकृपाल यादव

लोगों को दिलाया संकल्प:सांसद ने रामकृपाल यादव ने उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें संकल्प भी दिलाया. इस दौरान उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य वीर का भी आयोजन किया गया. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की जनहित ऐसी योजनाओं का लाभ सभी लक्षण लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे यही हमारा संकल्प है. मौके पर पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभिन्न 40 विभाग के पदाधिकारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details