बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: VIP पार्टी का बाढ़ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत - Vikassheel Insan Party

वीआईपी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरद रहमान ने कहा कि हाल ही के उपचुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें विश्वास है कि पार्टी गठबंधन के साथ से चुनाव लड़कर 2020 में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी.

पटना
वीआईपी कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Nov 27, 2019, 10:43 PM IST

पटना: जिले के अकबरपुर स्थित शिवा हॉस्पीटल में विकासशील इंसान पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. बता दें कि पार्टी के बाढ़ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. साथ ही मौके पर पार्टी ने सदस्यता अभियान भी चलाया.

सैकड़ों युवाओं ने ली पार्टी की सदस्यता
गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगे भी सदस्यता अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही पार्टी ने बाढ़ विधानसभा से लगभग एक लाख कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा है. आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया.

पेश है रिपोर्ट

'पार्टी 2020 में करेगी अच्छा परफॉर्मेंस'
वहीं, मौके पर वीआईपी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरद रहमान ने कहा कि हाल ही के उपचुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें विश्वास है कि पार्टी गठबंधन के साथ से चुनाव लड़कर 2020 में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. बता दें कि मौके पर अरशद रहमान, पटना जिला अध्यक्ष अर्जुन साहनी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी साहनी, पटना जिला उपाध्यक्ष बालाजी, आजाद, लवली निषाद और परशुराम साहनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details