बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Police: आईपीएस विकास वैभव ने 7 पन्नों में दिया कारण बताओ नोटिस का जवाब - ETV Bharat News

आईजी विकास वैभव को गृह विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. सात दिनों के अंदर नोटिस का जवाब मांगा गया था. उनपर विभागीय बातों को सार्वजनिक करने का आरोप लगा था. उनसे पूछा गया था कि क्यों ना इसे कर्तव्यहीनता मानी जाए. अब मिल रही जानकारी के अनुसार विकास वैभव वे नोटिस का जवाब दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

IPS Vikash Vaibhav new
IPS Vikash Vaibhav new

By

Published : Feb 17, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:07 PM IST

पटनाःआईपीएस विकास वैभव अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. गृह विभाग ने IG विकास वैभव को इसके लिए कारण बताओ नोटिस (show cause notice to IG Vikas Vaibhav) जारी किया है. विकास वैभव से पूछा गया है कि उन्होंने विभागीय बातों को सार्वजनिक क्यों की. यह नोटिस 11 फरवरी को भेजा गया था. सात दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा गया था. इस पर विकास वैभव ने विभाग से 14 दिनों का समय मांगा था. आज शुक्रवार को विकास वैभव वे सात पन्नों में नोटिस का जवाब भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःIPS VIkas Vaibhav Clarification : 'डीजी शोभा अहोतकर 'बिहारी कामचोर' और 'Bloody IG' कहकर अपमानित करती थीं'

क्या हो सकती है कार्रवाई: विकास वैभव ने ACS HOME को अपना पक्ष भेजा है. मिल रही जानकारी के अनुसार सात पन्नों में अपना जवाब भेजा है. अब सवाल उठ रहा है कि गृह विभाग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में आईजी विकास वैभव के द्वारा दी गई दलील को बिहार सरकार कितना संतुष्ट होती है. अगर उनके द्वारा दी गई दलील से संतुष्ट नहीं होगी तो उम्मीद जताई जा रही है कि उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.

एक ट्वीट से आया था भूचालः कुछ दिन पूर्व विकास वैभव ने ट्विटर पर होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर पर बड़ा आरोप लगाया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि वह बहुत दुखी हैं. उन्हें रोज-रोज अपने डीजी मैम यानी शोभा अहोतकर से गाली सुननी पड़ रही है. उन्हें छुट्टी भी नहीं दी जा रही है. इस एक ट्वीट पर भूचाल आ गया था. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा. कुछ लोग इसे बिहारी अस्मिता का सवाल बना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ इसे सियासी रंग भी दिया जा रहा था. विपक्ष के नेता भी विकास वैभव का समर्थन करते हुए सीएम को घेरने का प्रयास कर रहे थे.

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details