पटनाःकानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को आज सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. विकास दुबे को पुलिस ने बुधवार को उज्जैन से गिरफ्तार किया था. वहीं गैंगस्टर के मारे जाने पर पटनावासी ने अपनी-अपनी राय दी है.
एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे, जानें क्या कहते हैं लोग - bihar news
कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को आज सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. गैंगस्टर के मारे जाने पर पटनावासी ने अपनी-अपनी राय दी है. पटनावासी का कहना है कि अपराधियों के साथ ऐसा ही सुलूक होना चाहिए, क्योंकि अपराधी किसी का नहीं होता.
एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे
आपको बताते चलें कि कानपुर का कुख्यात अपराधी विकास दुबे जो कि विगत एक सप्ताह पहले ही 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से पुलिस उसकी खोज कर रही थी. वहीं बुधवार को उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया और आज सुबह उसे कोर्ट में पेशी के दौरान लाया जा रहा था. तभी उसकी पुलिस से हाथापाई होने लगी और वह पुलिस का पिस्टल लेकर भागने लगा. उसी दौरान विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया.
अपराधी नहीं होता किसी का
वहीं, लोगों का साफ तौर पर कहना है कि अपराधियों के साथ ऐसा ही सुलूक होना चाहिए, क्योंकि अपराधी किसी का नहीं होता. जो भी पुलिस ने किया है वह काफी सराहनीय काम है. अपराधी को धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.