पटना:बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में और ज्यादा इंतजामात बढ़ाने की जरूरत है.
विजय यादव ने सीएम नीतीश से मांग करते हुए कहा कि सरकार सबसे पहले कोरोना जांच की संख्या बढ़ाए. उन्होंने बिहार सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के पहले चरण में जो मजदूर बिहार वापस आए थे, उनकी सही से जांच नहीं की गई. जिस वजह से बिहार में संक्रमण का आकड़ा बढ़ता ही चला गया.
'सिर्फ दावे कर रही नीतीश सरकार'
हम नेता ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है. सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं. मुख्यमंत्री केवल दावे कर रहे हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी तक कोरोना जांच की समुचित व्यवस्था पूरे राज्य में नहीं हो पाई है. कोरोना जांच की प्रकिया काफी विलंब से हो रही है. सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है. कोरोना के वास्तिवक आंकड़े भी छिपाए जा रहे हैं.
'छोटे दुकानदारों को दिया जाए आर्थिक पैकेज'
विजय यादव ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार को प्रदेश में एकबार फिर से सख्ती से लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी पटना में केवल नाम मात्र का लॉकडाउन लगया गया है. लोग खुलेआम सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यही कारण है कि संक्रमण थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार (फाइल फोटो) उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यवसाय जरूर प्रभावित हुआ है. बड़े व्यापारी तो इस संकट से उबर जाएगें. लेकिन छोटे व्यापरियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इसलिए राज्य सरकार फुटपाथी दुकानदार और छोटे दुकानदारों को आर्थिक पैकेज दे.
बिहार में तेजी से फैल रहा संक्रमण
गौरतलब है कि रविवार तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. जबकि इस वायरस के कारण 118 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बात अगर पूरे भारत की करें तो देशभर में संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है. जबकि पूरे देश में 22 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.