पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कोरोना जंग जीतने से पहले हेलीकॉप्टर से अस्पतालों पर फूल बरसाना सरकारी राशि का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे पहले बिहारी मजदूर, जो भूख से कई प्रदेश में मर रहे हैं, उस पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही गरीब लाचार लोगों की सहायता करनी चाहिए.
हेलीकॉप्टर से अस्पतालों पर फूल बरसाना सरकारी राशि का दुरुपयोग - विजय यादव - ham spokesperson vijay yadav
हम प्रवक्ता विजय यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को अभी मध्यम वर्ग और किसानों को राहत पहुंचानी चाहिए.
![हेलीकॉप्टर से अस्पतालों पर फूल बरसाना सरकारी राशि का दुरुपयोग - विजय यादव patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7047818-265-7047818-1588529237415.jpg)
किसानों को पहुंचानी चाहिए मदद
विजय यादव ने कहा कि पूरे देश में लॉक डाउन के दौरान मध्यमवर्ग और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. अभी तक किसानों को फसल की क्षति का मुआवजा भी राज्य सरकार नहीं दे पाई है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद आगे आकर लोगों की समस्या को समझना चाहिए. साथ ही मध्यम वर्ग और किसानों को राहत पहुंचानी चाहिए.
श्रमिक ट्रेन चलाने की मांग
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि राज्य सरकार को श्रमिक ट्रेन चलाने की मांग करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मजदूर, गरीब या प्रवासी बिहारी बिहार आ रहे हैं, उनसे रेल का किराया नहीं लिया जाए.