बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'वर्चुअल रैली से गरीबों को भ्रम में डालने की कोशिश, BJP को रिजेक्ट करेगी जनता' - डिजिटल रैली

अमित शाह के वर्चुअल रैली हम पार्टी के नेता ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को डिजिटल माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बात करना चाहिए.

Vijay Yadav
Vijay Yadav

By

Published : Jun 7, 2020, 9:29 PM IST

पटना: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अपने भाषण के जरिये फिर से बिहारी मजदूर और गरीबों को भ्रम में डालने की कोशिश की है, जबकि सच्चाई ये है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूरों को मदद पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार विफल साबित हुई है.

विजय यादव ने कहा कि जितना पैसा आज डिजिटल रैली में खर्च किया गया है. उतना अगर गरीबो के बीच बांटा जाता. तो उसका कल्याण हो जाता. उन्होंने कहा कि राज्य की गरीब जनता जानती है कि किस तरह केंद्र और राज्य सरकार ने उनके साथ व्यवहार किया है. तानाशाह के तरह लॉकडाउन लगाया और गरीब मजदूर को अपने हाल पर छोड़ दिया. हम नेता ने कहा कि अमित शाह को डिजिटल माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बात करना चाहिए.

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने वर्चुअल रैली पर साधा निशाना

बीजेपी को रिजेक्ट करेगी जनता- विजय यादव
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता विजय यादव ने कहा कहा कि टेलीविजन के माध्यम से जो तस्वीर बिहारी मजदूर की सड़कों पर दिखी. वो अमित शाह को याद नहीं आया. इसीलिए वो बिहारी मजदूर को भरमाने वाली बात कर रहे थे. इस बार चुनाव में बिहार के लोग उस घड़ी को याद कर उन्हें विधानसभा चुनाव में रिजेक्ट करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details