पटना:पूर्णिया में राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि इस कांड का जांच सीबीआई से कराई जाए. विजय यादव ने कहा कि यह एक राजनीतिक हत्या है और दलित की हत्या हुई है. इसका खुलासा जरूर होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप नेता प्रतिपक्ष उनके भाई और उनके नेता अनिल सिंह साधू पर लग रहा है. इसमें कोई ना कोई बात है. जो वीडियो मीडिया के सामने आया है. उसमें बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लगातार दलितों के हित में काम करते रहती है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी दलित के बहुत बड़ा चेहरा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चाहते हैं कि ऐसे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.