बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विजय सिन्हा बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष! महागठबंधन के उम्मीदवार से होगी टक्कर

विधानसभा पहुंचकर विजय सिन्हा ने कहा कि पार्टी के निर्देश का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने आया हूं. सदन में बिहार की गरिमा बढ़ाने और विकास की गति को तेज करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

a
a

By

Published : Nov 24, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 11:42 AM IST

पटना:भाजपा के विधायक विजय सिन्हा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बन सकते हैं. अध्यक्ष पद के लिए नंद किशोर यादव का नाम भी चल रहा था, लेकिन उनका पत्ता आखिरी वक्त में कट गया.

विजय सिन्हा एनडीए की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बने हैं. विधानसभा पहुंचकर विजय सिन्हा ने कहा कि पार्टी के निर्देश का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने आया हूं. महागठबंधन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि विपक्ष भी सरकार का अंग है. वह भी चाहे तो चुनाव लड़ सकता है. महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन दाखिल किया.

बिहार के विकास के लिए सदन में मिलकर काम करेंगे
"पार्टी और गठबंधन का जो निर्देश होगा उसके अनुसार काम करेंगे. अभी पार्टी का निर्देश मिला है तो नॉमिनेशन करने जा रहा हूं. सदन में बिहार की गरिमा बढ़ाने और विकास की गति को तेज करने के लिए मिलकर काम करेंगे."- विजय सिन्हा, विधायक, भाजपा

देखें रिपोर्ट

गौरतलब है कि एनडीए की ओर से विधानसभा अध्यक्ष का उम्मीदवार नंदकिशोर यादव को बनाना तय माना जा रहा था. आखिरी मौके पर विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बदलकर एनडीए ने बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं.

चौथी बार विधायक बने हैं विजय सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा लखीसराय के भाजपा विधायक हैं. वह चौथी बार विधायक चुने गए हैं. पिछली सरकार में सिन्हा श्रम संसाधन मंत्री थे. 54 साल के सिन्हा ब्रह्मर्षि समाज से हैं. इसी समाज से आने वाले विजय कुमार चौधरी पहले विधानसभा अध्यक्ष थे.

Last Updated : Nov 24, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details