पटना:बिहार विधानसभा मेंबजट सत्र के दौरान हुआ हंगामाथमने का नाम नहीं ले रहा है. सुरक्षाकर्मियों और माननीयों के बीच हुई हाथापाई झड़प के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ लिया है. पुलिस विधायक पर विधानसभा में हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष भी जमकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी जंग बरसा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-विधानसभा हंगामा: पुलिस ने पार की थी 'लक्ष्मण रेखा', मुख्यमंत्री ने स्पीकर के पाले में डाली गेंद
वहीं, इसी कड़ी में बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह के रिटायर होने पर अध्यक्ष ने विदाई समारोह में भाग लिया. साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मारपीट की घटना को लेकर कहा कि जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पूरे मामले को लेकर कहा कि इस पूरे मामले को आचार समिति को दे दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
'सदन के अंदर इतिहास स्थापित हुआ है. सदन में गरिमा के अनुकूल जो लोग अच्छे कार्य करते हैं उनको सम्मानित भी किया जाता है. वहीं, विधानसभा की गरिमा को जिनकी ओर से कलंकित किया गया है. उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.'-विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष