पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में गोपालगंज सीट पर भाजपा को जीत हासिल हुई है, वही मोकामा सीट पर राजद के उम्मीदवार चुनाव को नीलम देवी को 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है. गोपालगंज सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने 1794 वोट से राजद उम्मीदवार काे हराया है. चुनाव के नतीजों पर भाजपा ने संतोष जाहिर किया. बिहार विधानमंडल दल के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि महागठबंधन को उपचुनाव में शिकस्त (mahagathbandhan was defeated in by election) मिली है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को 1794 वोट से हराया
राजद के वोट में बढ़ोतरी नहीं हुईः विजय सिन्हा ने कहा कि उनके दावों की हवा निकल गई. पिछले चुनाव में अनंत सिंह मोकामा से बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार फासला 15,000 के आसपास का ही रहा. नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने से राजद के वोट में बढ़ोतरी नहीं हुई है. हमारे प्रत्याशी को 63 हजार से अधिक वोट मिले हैं.