बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिछले बजट सत्र का प्रदर्शन 30 सालों में बेहतर, विस अध्यक्ष बोले- मॉनसून सत्र से भी बेहतर उम्मीदें

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले विधासभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले 30 सालों के दौरान पिछले बजट सत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस बार के मॉनसून सत्र से भी बेहतर उम्मीदें हैं.

विधासभाअध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा
विधासभाअध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा

By

Published : Jul 16, 2021, 10:59 PM IST

पटनाःबिहार विधासभा (Bihar Assembly) के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने विगत बजट सत्र को पिछले 30 सालों में उपलब्धियों भरा बताया है. विधासभा अध्यक्ष ने बताया कि मॉनसून सत्र (Monsoon Session) से पहले बजट सत्र को लेकर हमने बैठक की थी, जिसमें पिछले 40 सालों के रिकॉर्ड को खंगाला गया. इस दौरान पिछले सालों में सदन का पिछला सत्र सबसे बेहतर रहा है.

इसे भी पढ़ें- स्पीकर विजय सिन्हा का बयान- '90% सदस्य ले चुके हैं कोरोना का टीका, बाकी भी जल्द लगवा लें'

"विगत 40 साल के रिकॉर्ड को देखा जा रहा है. 30 सालों तक के प्रदर्शन में बजट सत्र सबसे बेहतर रहा है. कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो बाकी सवाल देने, सदस्यों की उपस्थिति और सदन चलने के मामले में तुलनात्मक बेहतर प्रदर्शन रहा है. अब मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. मेरी कोशिश रहेगी कि इसे भी बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके. अच्छे से चर्चा हो सके साथ ही प्रश्नों का जवाब दिया जा सके."- विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष

देखें वीडियो

विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली से पटना लौटने के बाद कहा कि अब तक हमारे 90 प्रतिशत विधायक वैक्सीन ले चुके हैं. विधासभा परिसर में भी वैक्सीन की विशेष व्यवस्था की गई है. यहां विधासभा के सदस्यों के साथ ही पत्रकारों के भी वैक्सीन लेने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इनके साथ कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी सहित ड्राइवर भी वैक्सीन ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा

बता दें कि 26 जुलाई को शुरू हो रहे विधासभा के मॉनसून सत्र से पहले सभी सदस्यों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए कहा गया था. इसके बाद शुक्रवार को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने यह जानकारी दी कि अब तक 90 प्रतिशत सदस्य वैक्सीन ले चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details