पटना: नेता विरोधी दल विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने बिहार में रोजगार बांटने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार रोजगार को लेकर केवल धोखा देने का कर रही है. केंद्र सरकार जनता से किए गये वादे को पूरा कर कर रही है, लेकिन राज्य सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है. ये सरकार प्रतिनियुक्ति कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार एनडीए गठबंधन सरकार के समय के काम को ही आगे बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ेंःGhulam Rasool Controversial Statement: अशोक चौधरी बोले- ऐसे बयानों से पार्टी के नेता को भी होता नुकसान
बयान दिलवाया जा रहाः गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका बयान दूसरे मुद्दे से भटकाने को लेकर के बयान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त मुद्दा अपराध और बेरोजगारी का है. इससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही ये लोग उत्तेजनात्मक बयान दे रहे हैं. बता दें कि जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने हजारीबाग में एक सभा दौरान विवादित बयान दिया था. इसको लेकर अब बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी बलियावी की भाषा को आतंकी भाषा बताया है. मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा था कि इस तरह के उन्मादी बयान से बचना चाहिए.