बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vijay Sinha attack on mahagathbandhan: 'दो ठग एक दूसरे को ठगने के लिए तमाशा कर रहे हैं' - विजय सिन्हा का महागठबंधन पर हमला

बिहार इन दिनों बयानों पर खूब राजनीति हो रही है. कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह का मुख्यमंत्री के खिलाफ दिया गया बयान सुर्खियों में रहा था. सुधाकर सिंह के बयान पर जदयू की भृकुटियां तनी हुई थी. इन दिनों शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. इस घमासान के बीच राजद ने सुधाकर सिंह को नोटिस जारी किया. इसपर बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए क्या आरोप लगाये, पढ़िये विस्तार से.

Vijay Sinha
Vijay Sinha

By

Published : Jan 18, 2023, 4:18 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा.

पटनाः बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राजद और जदयू पर करारा प्रहार (Vijay Sinha attack on mahagathbandhan) किया है. सुधाकर सिंह को पार्टी के द्वारा नोटिस दिये जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने बयान देते हुए कहा ये नूरा कुश्ती है. दो ठग आपस में ठगने के लिए यह सब तमाशा कर रहे हैं. इनके नौटंकी से बिहार की जनता परेशान है. राज्य में प्रशासनिक अराजकता फैल रही है.

इसे भी पढ़ेंः BJP On Sudhakar Singh: 'सवर्ण पर कार्रवाई और यादव को दवाई', BJP को रास नहीं आई सुधाकर सिंह पर कार्रवाई

विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया.

मुख्यमंत्री पर दबाव डालने का प्रयासः नेता प्रतिपक्ष ने कहा जो व्यक्ति रामायण रामचरितमानस पर वक्तव्य देकर करोड़ों लोगों को आस्था पर चोट किया है उसके सपोर्ट में आप खड़े हैं. राजद सिर्फ मुख्यमंत्री से सिर्फ सत्ता हथियाने का और मुख्यमंत्री पर दबाव डालने का प्रयास कर रहा है. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जो कुछ हो रहा है जनता देख रही है. जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर रहे हैं. समय आएगा तो जनता ऐसे ठगबंधन वाली सरकार को जवाब देगी.

इसे भी पढ़ेंः KCR Mega Rally: तेलंगाना में विपक्ष की मेगा रैली में क्यों नहीं गए आप? सुनिये CM नीतीश का जवाब

एक अनार सौ बीमारः तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सभा में राजद और जदयू के नहीं जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री ने बिहार आकर अपनी मंशा साफ कर दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना कई लोग देख रहे हैं. सपना की टकराहट में कैसे एक दूसरे को स्वीकार कर पाएंगे. विपक्ष में एक अनार सौ बीमार वाला हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details