पटना:सोमवार को लखीसराय में एक सनकी युवक ने एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मार दी जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद एक बार फिर से बिहार में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. लखीसराय विधायक सह नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पूरे मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है.
लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा:विजय सिन्हा ने कहा कि प्रशासनिक अराजकता के कारण पूरी तरह से लखीसराय में गुंडाराज स्थापित हो गया है. छठ महापर्व को लेकर इतने सुरक्षा के बीच एक ही परिवार के 06 लोगों को दिन दहाड़े गोली मार दी गई और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने का खेल चल रहा है.
"इस अपराध में दारू और बालू माफिया गैंग के लोग हैं. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. स्थानीय प्रशासन सत्ता से जुड़े लोगों को बचाने में लगी है. मामला को भटकाने में लगी है. यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ये हत्या नहीं जातीय नरसंहार है."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
सीबीआई जांच की मांग:विजय सिन्हा ने आगे कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार आई है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हेरफेर होता है. गलत रिपोर्ट आती है.थाना प्रभारी अपराधियों के समर्थन में खुलकर खड़े रहते हैं. सरकार इसकी उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराए.