बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वांचल डायरीज में दमदार एक्टिंग करने वाले विजय पाण्डेय बोले- 'हम बिहारी हैं, राजनीति हमारे ब्लड में है' - Bihar Politics

पूर्वांचल डायरीज के अभिनेता विजय पाण्डेय ने कहा है कि हम बिहार से हैं तो राजनीति हमारे ब्लड में होती है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी की राजनीति हमने भी देखी है. पढ़ें पूरी खबर...

Vijay Pandey
Vijay Pandey

By

Published : Aug 4, 2021, 5:41 PM IST

पटना:अमिताभ बच्चन को अपना फेवरेट एक्टर मानने वाले विजय पांडे (Vijay Pandey) एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी चर्चा आजकल रिलीज हुई फिल्म पूर्वांचल डायरीज (Purvanchal Diaries) की वजह से हो रही है. दिलीप सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय पाण्डेय एक बेहद अहम रोल अदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'रक्तांचल' के लिए मैंने पूर्वांचल के बारे में काफी पढ़ा : निकितिन धीर

इस फिल्म को काफी बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है. विजय पाण्डे इसमें एक ऐसे नेता का रोल कर रहे हैं जिसके दो शेड्स हैं. यूनिवर्सिटी चुनाव में होने वाली राजनीति में कैसे कई किरदार अपने अपने फायदे के लिए युवाओं को भड़काते हैं, यह फिल्म इसी बारे में है. उनका किरदार इस फिल्म में एक दूसरे छात्र नेता चन्दन को कठपुतली बनाकर रखता है. इस किरदार का ग्रे शेड भी है. वह अंधेरे में रसिक भी है लेकिन उजाले में राष्ट्रवाद की बातें करता है. लुक के लिए विजय पाण्डे ने दाढ़ी जरूर बढ़ाई थी.

इस किरदार में उतरना उनके लिए फिर भी आसान था क्योंकि वह कहते हैं 'हम बिहार से हैं तो राजनीति हमारे ब्लड में होती है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी की राजनीति हमने भी देखी है. स्कूल के बाद जो कॉलेज लाइफ शुरू होती है वो किसी भी युवा के लिए एक टर्निंग पॉइन्ट वाली उम्र होती है. अगर वो सही रास्ते पर हो तो ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है या फिर गलत रास्ते पर चला गया तो वह जुर्म के दलदल में भी फंस सकता है. छात्र चुनाव जीतने के लिए लोग कोई भी हथकंडा इस्तेमाल करने लगते हैं. फिल्म के कंटेंट और सब्जेक्ट में जो ग्रिपिंग है उस वजह से लोग इसे खूब देख रहे हैं.'

गौरतलब है कि विजय पाण्डेय ने काफी हिंदी फिल्मों और टीवी शो में अपने अभिनय का जादू दिखाया है. विजय पाण्डेय बॉलीवुड फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से वर्षों से जुड़े रहे हैं. कॉलेज के समय से ही वह थिएटर से जुड़े रहे. उन्होंने ईटीवी और दूरदर्शन के लिए कई शो में एंकर के रूप में मनोरंजन जगत में अपनी शुरुआत की. उनकी एंकरिंग को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि उन्होंने कई सालों तक लगातार एंकरिंग की. उन्होंने अपने अभिनय और अपनी एंकरिंग से सभी का दिल जीता. वह एक टीवी चैनल से कुछ साल तक एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर के रूप में भी जुड़े रहे. विजय पाण्डेय ने फिर अभिनय के क्षेत्र में वापसी की और विभिन्न फिल्मों में काम किया है.

पूर्वांचल डायरीज से पहले विजय पाण्डेय ऋचा चड्ढा की फिल्म तमंचे में भी नजर आ चुके हैं. छपरा बिहार से सम्बन्ध रखने वाले विजय पाण्डेय कोलकाता में पले बढ़े, फिर पटना में उनका परिवार शिफ्ट हो गया. मैट्रिक करने के बाद जब आगे की पढ़ाई के लिए वह पटना में कोचिंग सेंटर जाते थे तो रास्ते मे एक थिएटर पड़ता था, एक दिन वह अपने दोस्त के साथ नाटक देखने चले गए और उसी लम्हा यह तय किया कि उन्हें एक्टिंग ही करनी है. चोरी छुपे उन्होंने थिएटर जॉइन किया और एक्टिंग की बारीकी सीखने लगे. उन्होंने करीब 15 साल नाटक किया, फिर कुछ साल दिल्ली भी रहे और आखिरकार मायानगरी मुम्बई पहुंचे.

विजय पाण्डेय ने बालिका वधू, फुलवा, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया. उनकी एक फिल्म आने वाली है “डेथ ऑन सन्डे”. इसमें संजय मिश्रा भी हैं जिसमें विजय पाण्डेय का किरदार बहुत अच्छा है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग पटना में हुई है. उस फिल्म से वह बेहद आशान्वित हैं. नीरज पांडे की वेब सीरीज बिहार डायरीज शुरू होने जा रही है, जिसमें वह काम करेंगे. अक्टूबर में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग भी करेंगे जो रांची में शूट होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details