बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बहुरेंगे निबंधित श्रमिकों के दिन, चलाई जाएंगी कई कल्याणकारी योजनाएं - मजदूरों के कल्याण के लिए प्रयासरत

मंत्री विजय कुमार ने दावा करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही ब्लू कॉलर जॉब वाले, व्हाइट कॉलर जॉब वाले लोगों को पीछे छोड़ देंगे. उन्होंने बताया कि सूबे की सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है.

बहुरेंगे निबंधित श्रमिकों के दिन
बहुरेंगे निबंधित श्रमिकों के दिन

By

Published : Jan 14, 2020, 11:41 PM IST

पटना: प्रदेश के निबंधित श्रमिकों के दिन अब बहुरेंगे. दरअसल, बिहार सरकार श्रमिकों को पोशाक के लिए राशि देने पर विचार कर रही है. इसको लेकर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने बताया कि सरकार निबंधित श्रमिकों को पोशाक के लिए ढाई हजार रुपए की राशि देने पर विचार कर रही है.

'व्हाइट कॉलर जॉब वाले को पीछे छोड़ेंगे मजदूर'
मौके पर ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए मंत्री विजय कुमार ने दावा करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही ब्लू कॉलर जॉब वाले, व्हाइट कॉलर जॉब वाले लोगों को पीछे छोड़ देंगे. उन्होंने बताया कि सूबे की सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसके तहत निबंधित श्रमिकों को पोशाक राशि देने पर विचार किया जा रहा है.

श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार

'बढ़ाया जाएगा आईटीआई का दायरा'
श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में आईटीआई का दायरा बढ़ाने के लिए बेहतर वर्कफोर्स तैयार करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि अब आईटीआई को मैट्रिक और इंटर का दर्जा मिल गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में छात्रों का समय बच रहा है. उन्होंने बताया कि छात्रों और मजदूरों के हितों के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

पेश है एक रिपोर्ट

'मजदूरों के कल्याण के लिए प्रयासरत है सरकार'
विजय कुमार ने कहा कि प्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है. जिसके तहत सरकार प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर अन्य राज्यों के श्रम विभाग को पत्र लिख रही है और विभिन्न प्रदेशों में काम कर रहे बिहार के कर्मचारियों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए अनुरोध कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details