बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Meeting: विजय सिन्हा ने बताया ललन सिंह का हिडेन एजेंडा, बोले- 'इस पार्टी के हैं एजेंट' - patna news

विजय सिन्हा ने ललन सिंह और अखिलेश सिंह पर बड़ा हमला किया है. कहा कि दोनों कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. बिहार में ललन सिंह जेडीयू और आरजेडी का सफाया करके कांग्रेस को एस्टेब्लिश करेंगे.

lalan singh is agent of congress
lalan singh is agent of congress

By

Published : Jun 14, 2023, 6:34 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का विपक्षी दलों की बैठक पर हमला

पटना: 23 जून को जेपी की धरती पर विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने जा रही है. जदयू बैठक को लेकर तैयारियों में जुटी है तो वहीं कांग्रेस के हाथ को दूसरे दलों का साथ मिला है. इस बीच विपक्षी एकता पर भाजपा हमलावर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमलावर है.

पढ़ें-Bihar Politics : 'संतोष मांझी के इस्तीफा के बाद विपक्षी एकता की बैठक पर लगा ग्रहण'.. सुशील कुमार मोदी

बोले विजय सिन्हा- 'कांग्रेस एजेंट हैं ललन सिंह': भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा है कि संपूर्ण क्रांति की धरती पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सपना को तोड़ने वाले लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार आज कांग्रेस के साथ गलबहिया कर रहे हैं. कांग्रेस युक्त भारत बनाने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह और अखिलेश यादव कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

"यह लोग कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. दोनों मिलकर जदयू और राजद का सफाया करेंगे और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे. भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत को लेकर संकल्पित है. हम अंतिम दम तक लड़ेंगे और बिहार को कांग्रेस मुक्त बिहार बनाकर रहेंगे."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

विपक्षी दलों की बैठक पर साधा निशाना: बता दें कि 23 जून को भाजपा विरोधी दलों और नेताओं का राजधानी पटना में जमावड़ा लगने वाला है. खास बात यह है कि इस बैठक में कांग्रेसी नेता भी शामिल होने वाले हैं. तमाम क्षेत्रीय दल पहली बार कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन पर विमर्श करेंगे.

राहुल गांधी के आने की संभावना: विपक्षी दलों की बैठक के लिए 15 से अधिक दलों के नेताओं ने सहमति दे दी है. राहुल गांधी के आने की भी संभावना है. जेपी के नाम पर क्षेत्रीय दल और कांग्रेस की एकजुटता भाजपा को नागवार गुजर रही है.

जेपी के नाम पर राजनीति: पार्टी का मानना है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव कांग्रेस के साथ आकर जेपी के सपनों को तार-तार कर रहे हैं. आपको बता दें कि जेपी ने कांग्रेस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ा था और केंद्र से कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी. बदली हुई परिस्थितियों में जेपी के नाम पर तमाम दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details