बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Violence : 'सरकार बदलेगी..फाइल खुलेगी' जेठूली गांव में 3 लोगों की हत्या पर आगबबूला हुए विजय सिन्हा

Jethuli Violence रविवार को पटना सिटी से सटे जेठूली गांव गोलीकांड में तीन लोगों की मौत के बाद से इलाके में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव में नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो सबकी फाइल खुलेगी (The government will change the file will open) और सबको इंसाफ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर

जेठूली गांव पहुंचे विजय सिन्हा
जेठूली गांव पहुंचे विजय सिन्हा

By

Published : Feb 23, 2023, 1:45 PM IST

जेठूली गांव पहुंचे विजय सिन्हा

पटना:पटना जिले के जेठूली गांव में हुए गोलीकांड में पिछले चार दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. ग्रामीणों को घर में रहने और जरूरत पड़ने पर ही निकलने की सलाह दी गई है. रविवार को जेठूली गांव में हुए गोलीकांड में तीन लोगों की मोत हो चुकी है, जबकि दो पटना के पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (vijay kumar sinha reached jethuli village) ने यहां के लोंगों को आश्वासन दिया कि जब उनकी सरकार आएगी तो सब को इंसाफ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: जेठूली गांव में धारा 144 लागू, 50 राउंड फायरिंग में 3 की हुई थी मौत, अब तक 23 गिरफ्तार

'सरकार बदलेगी..फाइल खुलेगी' :नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि, न्याय के लिए गांव के लोग एकजुट होकर लड़िये. हम लोग पूरी पार्टी नेता प्रतिपक्ष के नाते आपके साथ खड़े है. यह सरकार नहीं रहेगी बहुत दिन, सरकार बदलेगी और सबका फाइल खुलवा देंगे. गलत पदाधिकारी पर जांच बैठेगी, आप लोग इंतजार कीजिए.

जेठूली गांव पीड़ितों से मिलने पहुंचे विजय सिन्हा : हालांकि, विजय सिन्हा को देखकर पीड़ित परिवार भी रोने और बिलखने लगे. पीड़ित परिवार ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि 'मुझ पर तो केस हो गया अब कैसे लड़ेंगे. सबको पकड़ कर ले जा रहा है. कह रहा है रोड पर निकलेगा तो छोड़ेंगे नहीं, सर बताइये क्या करें. कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.'

पुलिसवाले को देख भड़क गए विजय सिन्हा :इसी बीच, पीड़ित परिवार से जब विजय सिन्हा बात कर रहे थे तो नदी थाना की पुलिस मौके पर मौजूद थी, एक पुलिस अधिकारी को नेता प्रतिपक्ष ने बुलाया और खूब डांट लगाई. विजय सिन्हा ने पुलिसवाले से कहा कि,'सबसे बड़ी दिक्कत है कि जब आपको हमने बुलाया तो आप हटे क्यों. आप जानते है कि जब कल हमारी सरकार बनेगी तो फिर क्या होगा?.' जवाब में पुलिसवाले ने कहा 'हम पीएसआई है सर! थानाध्यक्ष नहीं है. आप मृतक के भाई से पूछ लीजिए. हमने पूरी कोशिश की सर. हम पूरी तरह से निर्दोष है. हम पर भी गोली चलाया गया.'

'सर..मुझ पर भी गोली चलाया' :पीएसआई का जवाब सुनकर नेता प्रतिपक्ष का गुस्सा कुछ शांत हुआ. उन्होंने पुलिसवाले से कहा कि, 'ठीक है, आप यहां सुरक्षा दीजिए, यहां दहशत में है सब लोग. गरीब के आंसू कभी चैन से जीने नहीं देगा इस पापी लोगों को.' जवाब में पुलिसवाले ने कहा, 'सर हम पूरी कोशिश करेंगे.' इस दौरान पीड़ित परिवार ने भी पुलिसवाले का समर्थन किया और कहा कि 'इन पर भी बच्चा राय ने गोली चलाया.'

क्या है जेठूली गोलीकांड? :रविवार को पटना सिटी से सटे जेठूली गांव में पार्किंग विवाद से शुरू हुई हिंसा में करीब 50 राउंड फायरिंग हुई. घंटों चली गोलीबारी में पांच लोगों को गोली लगी. जिसमें से अब तक तीन लोगों को मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग अस्पताल में भर्ती है. रविवार को गोलीकांड के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की संपति को आग के हवाले कर दिया था. हिंसा की घटना सोमवार को भी हुई. इस बीच आरोपी बच्चा राय को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. अब तक इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details