बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले विजय कुमार चौधरी- नियुक्ति अभियान से भाजपा विचलित - BJP distracted by appointment campaign

बिहार में इन दिनों नियुक्ति पत्र बांटे (Distribute appointment letters in Bihar) जा रहे हैं. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जो नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं उनकी प्रक्रिया एनडीए के शासनकाल में ही हुई थी. महागठबंधन नियुक्ति पत्र बांटकर श्रेय लेना चाहता है. इस पर बिहार के वित्त मंत्री ने भाजपा पर पलटवार किया है.

विजय कुमार चौधरी
विजय कुमार चौधरी

By

Published : Nov 11, 2022, 11:06 PM IST

पटना:वित्त मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Choudhary) ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं द्वारा यह कहा जाता है कि जिन लोगों को नियुक्ति पत्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, उन सभी पदों का सृजन भाजपा के मंत्रियों के द्वारा उनके विभागों में किए गए थे. इस तरह का बयान आश्चर्यजनक एवं भ्रामक है. क्योंकि वे नहीं समझते कि पदों का सृजन करना सिर्फ विभाग के अधिकार में नहीं होता है.

इसे भी पढ़ेंः NDA के समय की नियुक्ति पत्र बांट कर युवाओं को ठग रहे हैं CM नीतीश- सुशील मोदी

अकारण श्रेय लेने की कोशिशः इसके लिए सरकार की स्वीकृति अनिवार्य है, जो मुख्यमंत्री की सहमति के पश्चात् ही प्राप्त हो सकती है. उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा के सभी पूर्व मंत्रियों को एहसास होगा कि उनके समय में भी विभाग की अधिकांश योजनाओं का सूत्रण एवं अनुश्रवण मुख्यमंत्री के द्वारा ही किया जाता रहा है, फिर अकारण श्रेय लेने की कोशिश करना हास्यास्पद है.

इसे भी पढ़ेंः सरकार! वादा तो था 10 लाख सरकारी नौकरी देने का, अब तक बांटे 15000 नियुक्ति पत्र

जनता को भ्रमित करने का प्रयासः मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक नियुक्तियां तो पिछले दिनों शिक्षा विभाग में हुई थी. लगभग 50 हजार शिक्षक नियुक्त हुए. चौधरी ने कहा कि दरअसल, सरकार द्वारा हर विभाग में चलाए जा रहे नियुक्ति अभियान को देखकर भाजपा विचलित है. केंद्र सरकार लाखों नौजवानों को रोजगार देने का वादा कर, आज तक कुछ भी नहीं कर पायी है. ईर्ष्यावश आधारहीन बातें कर जनता को भ्रमित करने का नाकाम प्रयास कर रही है.

"भाजपा के नेताओं द्वारा यह कहा जाता है कि जिन लोगों को नियुक्ति पत्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, उन सभी पदों का सृजन भाजपा के मंत्रियों के द्वारा उनके विभागों में किए गए थे. इस तरह का बयान आश्चर्यजनक एवं भ्रामक है. क्योंकि वे नहीं समझते कि पदों का सृजन करना सिर्फ विभाग के अधिकार में नहीं होता है"- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details