बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BCCI की ओर से आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज, बिहार टीम की रेलवे से होगी भिड़ंत - बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज

बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे 20 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू हो गया है. इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ की ओर से 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है.

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज
विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज

By

Published : Feb 20, 2021, 4:44 PM IST

पटना:बेंगलुरु के अल्लुर क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू हो रहे विजय हजारे वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार का मुकाबला रेलवे से होगा. बीसीसीआई के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया और बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वॉरेंटाइन कर तीन चरणों में कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसमें बिहार के सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ नेगेटिव पाए गए और खिलाड़ियों ने जम कर प्रैक्टिस की.

ये भी पढ़ें-पटना में थाना के पास गोली मारकर हत्या
'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने के बाद हमारी टीम पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हुई है और पिछली ट्रॉफी में की गई गलतियों को सुधार कर नई ऊर्जा के साथ इस टूर्नामेंट में अपना पूरा दमखम लगाएगी और जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करने का हर संभव प्रयास करेगी.'-आशुतोष अमन, कप्तान, बिहार

यह है शेड्यूल
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार का पहला मुकाबला 20 फरवरी को रेलवे से होगा. दूसरा मुकाबला 22 फरवरी को कर्नाटक से होगा. 24 फरवरी को बिहार का तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश से होगा और 26 फरवरी को चौथा मुकाबला उड़ीसा से होगा. 28 फरवरी को बिहार का पांचवा और अंतिम लीग मुकाबला केरल से होगा. 8 और 9 मार्च को ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details