पटनाःबिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Recruitment In Bihar) के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने 23 फरवरी से उन्हें नियुक्ति पत्र देने की घोषणा कर दी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Choudhary On Teacher Appointment Letter) ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो चुकी है, उन्हें योगदान की तिथि से वेतन देय होगा. पढ़िये पूरी रिपोर्ट...
ये भी पढ़ेंःशिक्षा मंत्री पर RJD का हमला, पूछा- 'शिक्षक नियोजन को लेकर पहले झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं'
'यह नियुक्ति पत्र सभी नियोजन इकाइयां देंगी और नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षक योगदान दे सकते हैं. जिन शिक्षक अभ्यर्थियों के सीटेट या बीटेट सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो चुकी है, सिर्फ उन्हें ही योगदान की तिथि से वेतन मिलेगा. लेकिन जिन शिक्षक अभ्यर्थियों के सीटेट या बीटेट प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हुई है उन्हें सर्टिफिकेट जांच के बाद ही योगदान की तिथि से ही वेतन मिलेगा'- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री
वहीं, शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के मुताबिक नियोजन इकाई को पदों की संख्या के अनुसार चयनित अभ्यर्थी को समिति के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर के निबंधित डाक द्वारा नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. इसके साथ ही पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान के लिए शिक्षक को 30 दिन का समय मिलेगा. यह नियुक्ति पत्र में भी अंकित होगा. नियुक्ति पत्र लेने के समय प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को एक शपथ पत्र भरकर देना पड़ेगा. शिक्षा विभाग ने यह फॉर्मेट जारी किया है.