पटना:वित्तीय मामलों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र पर मदद नहीं करने का आरोप (Vijay Chaudhary alleged not getting money ) लगाया है. वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार की वित्तीय स्थिति गड़बड़ नहीं है. लेकिन यह बात भी सही है कि केंद्र से जितनी मदद बिहार को मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. विजय चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के मामले में बिहार गरीब राज्य है. इसके बावजूद हम देश के उन राज्यों को जो तेज गति से विकास कर रहे हैं को टक्कर दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः आंकड़ों के साथ बोले सुशील मोदी- झूठ की खेती कर रहे हैं विजय चौधरी
विकसित राज्यों को टक्करः कम संसाधनों के बावजूद हम विकसित राज्यों को टक्कर दे रहे हैं. यह हमारी प्रशासनिक कुशलता और दक्षता का परिचायक है. इसलिए हम कहते हैं कि हमें विशेष सहायता मिलनी चाहिए. विजय चौधरी ने कहा केंद्र सरकार को संवैधानिक व्यवस्था के तहत जो मदद देनी है वह भी नहीं दे रही है. समग्र शिक्षा योजना को या वृद्ध जन पेंशन योजना हो और किसी भी योजना में केंद्र सरकार समय पर राशि नहीं दे रही है.