बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: निजी अस्पताल में सरकारी दर पर जांच की सुविधा, वित्त मंत्री ने किया उद्घाटन - मंत्री विजय चौधरी

पटना के मेडिवर्सल सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अब सरकारी दर पर मरीजों को जांच और ओपीडी की सुविधा मिलेगी. अस्पातल में आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री विजय चौधरी (Minister Vijay Chaudhary) ने इस सुविधा का शुभारंभ किया. इस अवसर में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के प्रयास की सराहना की. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 8:31 PM IST

पटना: बिहार के पटना की मेडिवर्सल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब मरीजों को सरकारी दर पर ओपीडी, एक्सरे, पैथोलॉजिकल जांच और अन्य जांच संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस सुविधा का शुभारंभ रविवार को प्रदेश के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अस्पताल में (Vijay Chaudhary inaugurated test and OPD facility ) आयोजित कार्यक्रम में किया. इस मौके पर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशिकांत ने बताया कि इस सुविधा के प्रारंभ होने से अब काफी संख्या में मरीजों को किफायती दर पर बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: आंकड़ों के जरिए विजय चौधरी ने बताया किस तरह बिहार कर रहा विकास, बोले- केंद्र का नहीं मिल रहा सहयोग

लोगों को मिलेगी सुविधा: इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जितनी जनसंख्या है, उसके अनुसार प्रदेश के विकास के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है. सरकार सरकारी स्तर पर अस्पतालों में सुविधाएं तो दुरुस्त कर रही है, लेकिन निजी क्षेत्र भी इस प्रकार यदि आगे आएंगे तो प्रदेश के मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी. इस प्रकार की सुविधा से मध्यम वर्ग विशेष रूप से लाभान्वित होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ओपीडी काफी किफायती दर पर और रेडियोलॉजी के साथ-साथ पैथोलॉजी समेत अन्य जांच सरकारी दर पर मरीजों को उपलब्ध कराने का जो अस्पताल प्रबंधन ने निर्णय लिया है वह बहुत ही सराहनीय है और वह समझते हैं कि यह सभी के लिए अनुकरणीय भी है.

"प्रदेश में जितनी जनसंख्या है, उसके अनुसार प्रदेश के विकास के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है. सरकार सरकारी स्तर पर अस्पतालों में सुविधाएं तो दुरुस्त कर रही है, लेकिन निजी क्षेत्र भी इस प्रकार यदि आगे आएंगे तो प्रदेश के मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी. इस प्रकार की सुविधा से मध्यम वर्ग विशेष रूप से लाभान्वित होगा"- विजय चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार

सरकार की मदद कर रहा अस्पताल प्रबंधन: विजय चौधरी ने कहा कि सरकारी दर पर मरीजों की सेवा कर अस्पताल प्रबंधन वास्तव में सरकार की मदद ही कर रहे हैं. वह उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और निजी अस्पताल इस प्रकार की पहल करेंगे. प्रदेश में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना से लाखों गरीब लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने प्रदेश के मरीजों के हित में यह सराहनीय कदम उठाया है और यह किसी भी निजी अस्पताल के लिए एक चुनौतीपूर्ण कदम है लेकिन अस्पताल प्रबंधन की यह पहल उनकी मानवीय संवेदना को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकारी दर ऐसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध होने से काफी गरीब मरीज लाभान्वित होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details