पटना:बिहार में निगरानी विभाग इन दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार (Drug Inspector Jitendra Kumar) के यहां दबिश दी है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश और अन्य दस्तावेज बरामद होने की सूचना है. लगभग तीन करोड़ कैश मिलने की बात सामने आ रही है. फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के आवास समेत चार ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है.
पढ़ें- कटिहार के रजिस्ट्रार जयकुमार के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी:निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में तीन जगहों पर और गया ( Vigilance Department Raids In Gaya) में एक जगह पर निगरानी विभाग के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के सुल्तानगंज आवाज से लगभग ₹200000 बरामद किया गया है. इसके अलावा कई दस्तावेज बरामद किया गया जिसका आकलन किया जा रहा है.