पटना: जिले में निगरानी विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. निगरानी की टीम ने शेखपुरा के जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक को 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शेखपुरा जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक रविंद्र कुमार को रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.
पटना: कृषि विभाग के प्रधान सहायक को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार - रिश्वत लेते गिरफ्तार
निगरानी की टीम ने शेखपुरा के जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक को 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शेखपुरा जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक रविंद्र कुमार को रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.
निगरानी के डीएसपी विमलेंदु कुमार वर्मा ने बताया गिरफ्तार लिपिक को पटना में निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. डीएसपी ने बताया कृषि विभाग के प्रधान लिपिक रवींद्र कुमार के खिलाफ यहां के ही कृषि समन्वयक सुनील कुमार ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तार लिपिक रवींद्र कृषि समन्वयकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए रिश्वत ले रहा था. रवींद्र ने वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए प्रति समन्वयक तीन हजार रुपये की रिश्वत तय की थी.
धावा दल का गठन कर किया गया गिरफ्तार
निगरानी विभाग ने बताया कि इस शिकायत का सत्यापन कराया गया और सत्यापन के क्रम में 20,000 रुपए रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए अनुसंधानकर्ता विमलेंदु कुमार वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया. तब जाकर आरोपी निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा.