बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नोटों के बिस्तर पर सोता था बिहार का ये इंजीनियर, देखकर चौंक जायेंगे

पटना के दानापुर में भ्रष्ट इंजीनियर के बिछावन के नीचे से एक करोड़ रूपये कैश मिले हैं. ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात इस इंजीनियर के दो ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. जिसमें करोड़ों कैश बरामद हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

danapur Etv Bharat
danapur Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 4:49 PM IST

नोटों के बिस्तर पर सोता था बिहार का ये इंजीनियर, देखकर चौंक जायेंगे

पटना :बिहार में भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. निगरानी ब्यूरो की टीम आज सुबह से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Raid In Danapur) की जा रही है. शुरुआती छापेमारी में ही करीब 5 करोड़ नकद रुपये मिले हैं.

ये भी पढ़ें - पटना और किशनगंज में घूसखोर इंजीनियर संजय राय के ठिकानों पर रेड, 5 करोड़ कैश बरामद

बिछावन के नीचे से कैश बरामद : संजय कुमार राय के दानापुर (Raid At Engineer Sanajay Kumar Rai) के आवास से लगभग एक करोड़ कैश, लाखों के गहने, जमीन और फिक्स डिपोजिट के कागजातों की बरामदगी हुई है. सबसे ज्यादा कैश बिछावन के नीचे से बरामद हुए हैं. लोग कहने लगे हैं कि इंजीनियर अपने बच्चों और पत्नी को नोटों की गड्डी पर सुलाते थे.

''आज की जो यह कार्रवाई की गयी है वो निगरानी थाना कांड 43/2022 के तहत की गयी है. लगभग एक करोड़ कैश की बरामदगी हुई है. हालांकि मशीन से गिनती के बाद ही सही आंकड़ा बताया जा सकता है. पटना के अलावा किशनगंज में छापेमारी की गयी है. जमीन और फिक्स्ड डिपोजिट के कागजात बरामद हुए हैं, जिसकी तफ्तीश की जा रही है.''- सुजीत सागर, डीएसपी, निगरानी विभाग

निगरानी विभाग की छापेमारी जारी :निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है. सूत्रों का कहना है कि जमीन के कागजात और बैंक के लॉकरों की भी जांच की जाएगी. अभी जो रकम बरामद हुई है वह तो शुरुआती छापे की बरामदगी है. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है. छापेमारी में कई अन्य कागजात भी मिले हैं. इन सभी कागजात की जांच की जा रही है.

घर पहुंची नोट गिनने वाली मशीन: किशनगंज में इंजीनियर संजय राय के निजी स्टाफ ओमप्रकाश के आवास पर नोटों की गिनती जारी है. बिछावन, रैक और किताब समेत कई जगहों पर पैसे छुपाकर रखे गए थे. नोट गिनने के लिए एक और मशीन मंगवाई गई है. वहीं निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता संजय राय और कैशियर खुर्रम सुल्तान को लेकर निजी स्टाफ ओमप्रकाश के घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि छापेमारी दल में शामिल अधिकारी ने बताया कि कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के निजी स्टाफ ओमप्रकाश के लाइन पाड़ा स्थित घर भी छापेमारी की जा रही है. ओमप्रकाश मधुबनी का रहने वाला है.

Last Updated : Aug 27, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details