पटनाःबिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के तीन ठिकानों (Vigilance raid on samastipur sub registrar) पर की गई. बता दें कि वर्तमान में मणि रंजन समस्तीपुर जिले के निबंधन कार्यालय में तैनात हैं.
इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद के तत्कालीन SDPO के गया आवास पर EOU की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज हुए बरामद
समस्तीपुर सब रजिस्ट्रार के तीन ठिकानों पर विजलेंस स्पेशल यूनिट की टीम की छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है, जिसे देखकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं. बताया जाता है कि सब रजिस्ट्रार मणि रंजन ने अवैध तरीके से आय से अधिक 1 करोड़ 62 लाख 36 हजार 926 रुपये की संपत्ति जमा की थी, जिसे स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.
बता दें कि 16 दिसम्बर को सब रजिस्ट्रार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी थाना में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने एक साथ पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में एक साथ छापेमारी की. प्राथमिक जांच में अवैध कमाई का आरोप सही पाए जाने के बाद सब रजिस्ट्रार के खिलाफ यह कार्रवाई शुरू की गई है.