पटना:राजधानी पटना में आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Raid In Patna) चल रही है. कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के पटना गोला रोड स्थित अपार्टमेंट में छापेमारी की जा रही है. निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर में हाल में पदस्थापित अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के पास आय से काफी अधिक संपत्ति है. जिसे लेकर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई
पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी:बता दें कि निगरानी विभाग स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई की ओर से लगातार बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग जांच में पाया कि कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद ने अपनी संपत्ति से काफी अधिक आय से के धन अर्जित किए हुए हैं. जिसके बाद निगरानी विभाग ने सत्यापन करवाया. सत्यापन के क्रम में आरोप सही पाया गया. जिसके बाद विशेष टीम गठित कर इनके ठिकानों और कार्यालय में रेड की जा रही है.