बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, मिली रहीं नोटों की गड्डियां

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. राजधानी पटना स्थित आवास और कार्यालय पर निगरानी विभाग छापेमारी (Vigilance Raid Against Rupak Kumar) कर रही है. अब तक जांच के क्रम में कई तरह के दस्तावेज बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Assistant Jail IG Rupak Kumar
Vigilance raid against Assistant Jail IG

By

Published : Apr 11, 2022, 2:12 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना मेंआर्थिक अपराध इकाई के साथ-साथ निगरानी विभाग की छापेमारी (Surveillance Department Raid) भी इन दिनों काफी सक्रिय है. विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आय से अधिक संपत्ति के मामले (Raids in Disproportionate Assets Case) को लेकर सहायक जेल आईजी रूपक कुमार (Assistant Jail IG Rupak Kumar) के ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम की छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट

दरअसल, इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले का पता चला था, जिसके बाद विजिलेंस की टीम की उनके खिलाफ 10 अप्रैल को मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान चला रहा है. हालांकि, अभी तक पूर्ण रूप से कितनी रकम की बरामदगी हुई है, यह कह पाना मुश्किल है. छापेमारी पूरी होने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल, निगरानी विभाग की टीम ने सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के राजधानी पटना स्थित आवास और कार्यालय पर (vigilance raid in Patna) छापेमारी चल रही है.

विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नयर हसन खान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति मामले में साक्ष्य मिलने के खिलाफ सहायक जेल आईजी के खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय विशेष न्यायालय से सर्च वारंट लिया गया. जिसके बाद आज उनके आवास और कार्यालय में छापेमारी चल रही है. विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक की जांच में कई तरह के दस्तावेज बरामद हुआ है.

विशेष निगरानी इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, सहायक जेल आईजी के पटना स्थित आशियाना नगर फेस टू सी ब्लॉक थाना राजीव नगर अंतर्गत छापेमारी चल रही है. हालांकि छापेमारी के उपरांत ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा कि इनकी आवाज से कितनी रकम और क्या-क्या दस्तावेज बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें -संतोष कुमार के घर 12.50 लाख नकद.. एक किलो सोना और बैंक में जमा मिले 90 लाख, कई शहरों में हैं करोड़ों के मकान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details