पटनाःमगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों (Corruption case on MU VC Rajendra Prasad) की जांच कर रहे बिहार विशेष निगरानी इकाई ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को तलब (Vigilance Inquiry Of MU teachers and employees) किया है.
दरअसल स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी सुधीर कुमार मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को पत्र लिखकर कल ही पटना स्थित स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था. लेकिन किसी कारणवश ये सभी कल विजिलेंस के सामने उपस्थित नहीं हो सके.
इसे भी पढ़ें-'भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का नाम दे रहे NDA नेता, यूनिवर्सिटी मामले में BJP और JDU की मिलीभगत'
मगध विश्वविद्यालय के शिक्षक जिसमें गणित विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर भिखारी राम यादव, प्रोफेसर निभा सिंह आज स्पेशल विजिलेंस यूनिट के समक्ष उपस्थित होंगे. इनके अलावा बाकी लोगों से जैसे प्रोफेसर भिखारी राम यादव पूर्व लाइब्रेरी इंचार्ज और आरएन शुक्ला वर्तमान में मन्नूलाल केंद्रीय लाइब्रेरी के सहायक हैं. इन लोगों से विजिलेंस यूनिट के द्वारा संपर्क करने की कोशिश भी की गई है, लेकिन संपर्क नहीं बन पाया है.