पटनाः बिहार राज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दो कर्मियों पर कार्रवाई की. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में तत्कालीन सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया. निगरानी के तत्कालीन सिपाही शशि भूषण कुमार और उनकी पत्नी नुनु देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
तत्कालीन सिपाही और उनकी पत्नी के खिलाफ आरोप पत्र दायर
शशि भूषण कुमार मखदुमपुर थाना क्षेत्र छरियारी गांव के रहने वाले हैं. तत्कालीन सिपाही और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने 20 जनवरी 2015 से 14 मार्च 2018 के बीच अपने परिवार के नाम पर एक करोड़ 48 लाख 29 हजार रूपये की आय से अधिक चल और अचल संपत्ति अर्जित की है. निगरानी के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी की अदालत में शशि भूषण के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है.
अंडर टेबल उगाही के संदेह पर निगरानी की टेढी नजर, पढ़ें - Makhdumpur Police Station Area
बिहार राज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उत्पाद निरीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही एक सिपाही और उनकी पत्नी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.
तीन ठिकानों पर छापेमारी
वहीं, दूसरे मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को मोहनिया में तैनात उत्पाद निरीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर के तीन ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति मिली है. एक्साइज इंस्पेक्टर निरंजन का पटना के पहाड़ी इलाके में स्कूल भी है. स्कूल की जमीन का आंकलन करने पर पता चला कि स्कूल की बिल्डिंग 2 बीघा 12 कट्ठा 6 धूर में बनी है. इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
2 लाइसेंसी राइफल और एक बंदूक जब्त
स्कूल के 1 फ्लोर पर उत्पाद निरीक्षक का परिवार भी रहता है. छापेमारी के दौरान 10 लाख के जेवर, दो बैंक लॉकर, 53,000 केस इसके अलावा 2 लाइसेंसी राइफल और एक बंदूक भी जब्त की गई है.