आईपीएल में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री पटना: देश में क्रिकेट के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस बार आईपीएल में 13 भाषाओं को शामिल किया गया है. भोजपुरी भाषा में आईपीएल की कमेंट्री (IPL Commentary in Bhojpuri Language) लोगों के सामने परोसा जा रही है, जिससे बिहार के भोजपुरी भाषी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग भोजपुरी कमेंट्री में इस्तेमाल किए जा रहे हैं शब्दों को खूब पसंद कर रहे हैं. राजधानी में कई लोग जिओसिनेमा पर आईपीएल को भोजपुरी भाषा में देख रहे हैं और इसे पसंद कर रहे हैं. इस कमेंट्री में इस्तेमाल किए जा रहे शब्द लोगों का दिल जीत रहे हैं.
पढ़ें-IPL 2023 : तेज गेंदबाज अविनाश सिंह आरसीबी में दिखायेंगे दम, परिजनों को भारत के लिए खेलने की उम्मीद
आईपीएल में भोजपुरी कॉमेडी: भोजपुरी भाषा में कमेंट्री को लेकर बिहार वासियों क्या-क्या कुछ कहना है इसे लेकर के हमने भोजपुरी सिनेमा जगत के अभिनेता मनोज राणा से बात की तो उन्होंने आईपीएल में भोजपुरी भाषा को शामिल किए जाने को लेकर इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा बहुत ही मीठी भाषा है. भोजपुरी भाषी लोग देश-विदेश जहां भी है वहां आईपीएल सीजन को देखकर काफी आनंदित है. उन्होंने कहा कि कई साथियों का विदेश में रहना होता है और मैं बिहार वासी हूं लेकिन विदेश भी आना-जाना लगा रहता है. वहां के लोगों ने जब मुझे ये बताया कि आईपीएल की कमेंट्री भोजपुरी में हो रही है और यह सुन कर काफी मजा आ रहा है तो मुझे और काफी खुशी मिली. भोजपुरी गाना और भोजपुरी फिल्म को जिस तरह से प्रमोट किया गया उसी प्रकार आईपीएल में भोजपुरी कॉमेडी को भी प्रमोट किया गया है यह काफी खुशी की बात है.
"भोजपुरी भाषा बहुत ही मीठी भाषा है. भोजपुरी भाषी लोग देश-विदेश जहां भी है वहां आईपीएल सीजन को देखकर काफी आनंदित है. कई साथियों का विदेश में रहना होता है और मैं बिहार वासी हूं लेकिन विदेश भी आना-जाना लगा रहता है. वहां के लोगों ने जब मुझे ये बताया कि आईपीएल की कमेंट्री भोजपुरी में हो रही है और यह सुन कर काफी मजा आ रहा है तो मुझे और काफी खुशी मिली."-मनोज राणा, भोजपुरी एक्टर
आईपीएल बना ग्लोबल टूर्नामेंट: क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी आदित्य वर्मा ने कहा कि आईपीएल आज के डेट में ग्लोबल टूर्नामेंट हो गया है. इस फैसले को लेकर वो बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं. उन्हें उन्होंने कहा कि आईपीएल के जनक ललित मोदी को दिल से धन्यवाद. 2 महीने तक इसको पर्व के रूप में लोगों के द्वारा मनाया जाता है जो लोग क्रिकेट प्रेमी है उनका यह महीना बेहद ही खास होता है. इस 2 महीने तक रोजी-रोटी से लेकर जिन्हें क्रिकेट के घरेलू में मौका नहीं मिलता है इस आईपीएल से बहुत बेनिफिट कमाते हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में कमेंट्री की जा रही है, भोजपुरी भाषी लोगों के लिए काफी खुशी की बात है क्योंकि हम लोग बिहार की माटी से जुड़े हुए हैं. खास करके भोजपुरी के लोग आईपीएल को बड़े ही शौक से देखते हैं. हालांकि बीसीसीआई एंटीक्राफ्ट यूनिट को आईपीएल में जिस तरह से गांव से लेकर शहर तक सट्टेबाजी का प्रयोग किया जा रहा है इससे जेनरेशन पर बुरा असर पड़ रहा है. इस पर बीसीसीआई को सख्त होने की जरूरत है.
"भोजपुरी में कमेंट्री की जा रही है, भोजपुरी भाषी लोगों के लिए काफी खुशी की बात है क्योंकि हम लोग बिहार की माटी से जुड़े हुए हैं. खास करके भोजपुरी के लोग आईपीएल को बड़े ही शौक से देखते हैं."- आदित्य वर्मा, क्रिकेटर
भोजपुरी कमेंट्री का क्रेज: भोजपुरी दर्शक धीरज कुमार ने कहा कि भोजपुरी भाषा को हम लोग मात्रिभाषा मानते हैं हम लोग भोजपुरी में बातचीत करते हैं और भोजपुरी भाषा में आईपीएल कमेंट्री हो रहा है जो काफी मनोरंजन करवा रहा है. बता दें कि राजधानी में लोग टीवी लैपटॉप मोबाइल पर आईपीएल जिओसिनेमा के माध्यम से भोजपुरी भाषा में आईपीएल देख रहे हैं सुन रहे हैं इंजॉय कर रहे हैं. पहले कॉमेंट्री में हिंदी और इंग्लिश में कई जा रही थी लेकिन इस बार भोजपुरी में जो कमेंट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. वह काफी सराहनीय है है लोग उत्साह के साथ देख रहे हैं कि ई का हो मुंह फोरबा का, अरे तेरा ई तोबॉल भी पता ना चला ता, मरले बा छक्का गर्दा मचा दिहले बाटे.