पटना में विद्यार्थी परिषद का धरना पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करने की मांग लगातार जारी है. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बैनर पोस्टर लहराते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री को मुर्खमंत्री और उपमुख्यमंत्री को चुपमंत्री कहा. विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहा कि आगामी 6 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में विद्यार्थी परिषद की ओर से बृहद धरना प्रदर्शन होगा.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ 13 जुलाई को BJP का विधानसभा मार्च
अहिंसात्मक लड़ाई होगीः विद्यार्थी परिषद के छात्र हरिओम दिनकर ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में हर वैकेंसी में अभ्यर्थियों को धरना देने की नौबत आ गई है. 2 दिन पूर्व शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर जिस प्रकार लाठीचार्ज हुआ है, महिला अभ्यर्थियों के ऊपर भी लाठी चली है. इसी विरोध में और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर यह धरना दिया जा रहा है. गांधी जी ने अहिंसात्मक लड़ाई लड़ने का पाठ सभी को पढ़ाया है और इसी का अनुसरण करते हुए वे लोग धरना पर बैठे हुए हैं.
"नीतीश कुमार के शासनकाल में हर वैकेंसी में धरना देने की नौबत आई है. शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर यह धरना दिया जा रहा है. 2 दिन पूर्व शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया, इसका विरोध किया जा रहा है." -हरिओम दिनकर
10 लाख रोजगार कहां गयाः पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रियरंजन ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जब विपक्ष में थे तो चिल्ला चिल्ला कर कहते थे कि सरकार में आने पर 10 लाख रोजगार देंगे, लेकिन सरकार में आते ही सब कुछ उलट कर रहे हैं. वैकेंसी में पहले से डोमिसाइल नीति लागू थी और अब डोमिसाइल खत्म कर दी गई है. तेजस्वी यादव विदेश दौरा पर निकल गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघर्ष करना जानते हैं. संघर्ष करके शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करा कर रहेंगे. 6 जुलाई को पटना गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचेंगे और डोमिसाइल लागू करने की मांग करेंगे.
"तेजस्वी यादव विपक्ष में थे तो 10 लाख रोजगार देने का वादा किए थे, लेकिन अब उसका उल्टा कर रहे हैं. 6 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघर्ष करना जानते हैं. संघर्ष करके शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करा कर रहेंगे."-प्रियरंजन