बिहार

bihar

ETV Bharat / state

400 करोड़ की लागत से बने विधानमंडल के नए सेंट्रल हॉल का CM नीतीश आज करेंगे उद्घाटन - central hall inauguration

सेंट्रल हॉल को विशेष रूप से सजाया संवारा गया है. पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही इसका विधिवत उद्घाटन आज होने जा रहा है.

विधानमंडल

By

Published : Feb 6, 2019, 9:52 AM IST

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान मंडल के नए सेंट्रल हॉल का आज उद्घाटन करेंगे. नए सेंट्रल हॉल में ज्वाइंट सेशन होगा. यहां 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. बिहार विधानमंडल के विस्तारित भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने 2016 में किया था.

बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल लालजी टंडन 11 फरवरी को विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सेशन को संबोधित करेंगे. पहले विधानसभा में ही संयुक्त सेशन होता था. फिर उसके बाद विधान सभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होती थी. इसके कारण संचालन में कई तरह की परेशानियां होती थी.

विशेष रूप से सजाया गया भवन

इन परेशानियों को देखते हुए बिहार विधानमंडल के विस्तारित भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने 2016 में ही किया था. लेकिन सेंट्रल हॉल को विशेष रूप से सजाया संवारा जा रहा था. पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही इसका विधिवत उद्घाटन आज होने जा रहा है. अब सेंट्रल हॉल में संयुक्त सेशन होने के बाद विधान सभा और विधान परिषद की कार्यवाही में कोई परेशानी नहीं होगी.

विधान मंडल का नया भवन

400 करोड़ से अधिक की राशि खर्च

मालूम हो कि बिहार विधानमंडल के नए विस्तारित भवन के निर्माण में 400 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. भवन के बेसमेंट में पानी के रिसाव और कई हिस्सों में दरार के कारण निर्माण को लेकर सवाल भी खड़ा हुआ था. सरकार की ओर से इसकी रिपेयरिंग भी करवाई जा रही है. निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details