पटना:राजधानी पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Patna Viral Video) पर वायरल हुआ है. वीडियो में डीजे की धुन पर कुछ युवक डांस करते नजर आ रहे हैं. महिला डांसर को एक वाहन पर बने पिंजरेनुमा स्टेज पर नचाया जा रहा था और नीचे दर्जनों युवक ठुमके लगा रहे थे. इस दौरान एक 24-25 साल का युवक कट्टा (देसी पिस्टल) लिए नाच (Dance with Pistol) रहा था.
यह भी पढ़ें-VIDEO: पंचायत चुनाव का अजब-गजब नजारा.. हाथी पर सवार होकर मांग रहे वोट
हाथ में कट्टा लिए युवक काफी देर तक नाचता रहा. भीड़ के बीच अवैध हथियार लहरा रहे इस युवक को किसी का डर नहीं था. भोजपुरी गाना पांडे जी का बेटा हूं पर डांस के दौरान वह कई बार कट्टा खतरनाक ढंग से लोगों की ओर भी घुमा रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं कर रहे थे.