पटना: राजधानी में छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से पीड़ित छात्रा और मनचले युवक दोनों की पहचान करने में जुट गई है. आखिर यह दोनों कौन है और झगड़े की वजह क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जब छात्रा को युवक ने जड़ा थप्पड़ तो मिला ऐसा करारा जवाब - पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल
पटना में चौकशिकारपुर पुलिस चौकी के पास मनचले युवक ने सरेआम छात्रा के साथ छेड़खानी कर मारपीट की. वहीं, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता ने इस घटना की कड़ी निंदा की.
![जब छात्रा को युवक ने जड़ा थप्पड़ तो मिला ऐसा करारा जवाब पटना सिटी चौक थाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7668500-163-7668500-1592477790609.jpg)
छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट
चौकशिकारपुर पुलिस चौकी के पास एक सरफिरा मनचला ने सरेआम छात्रा के साथ छेड़खानी की और मारपीट भी की. जहां छात्रा ने भी मनचले युवक का सामना डटकर किया और अपनी इज्जत बचाई. इस घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. लेकिन युवक बहुत शातिर था मौका देखते ही फरार हो गया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पूर्व उपमहापौर ने की घटना की निंदा
स्थानीय पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता ने इस घटना की निंदा करते हुये कहा कि सरेआम इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करती है. बीच सड़क पर छात्रा से छेड़खानी कर मारपीट जैसी घटना पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है. वहीं इस प्रकरण में चुप्पी साध कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.