बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा (Video of harsh firing in Patna) है. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार वीडियो गौरीचक इलाके का है. हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

पटना में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
पटना में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 3, 2023, 11:07 PM IST

पटना:बिहार में हर्ष फायरिंग की घटना कोई नई बात नहीं (Patna Crime News) हैं. सूबे के हर जिले से रोज ही ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद ऐसी घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. कभी शादी में तो कभी किसी फंक्शन में हर्ष फायरिंग की घटना आम हो गई है. ताजा मामला राजधानी पटना की है. जहांहर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गौरीचक इलाके में आयोजिता एक रंगारंग कार्यक्रम का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-राजद नेता के बेटे की हर्ष फायरिंग का मुद्दा विधानसभा में उठाने के बावजूद अब तक नहीं हुई कार्रवाई

हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल :रंगारंग कार्यक्रममें युवक ने सरेआम हर्ष फायरिंग कर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस अधिकारी परेशान हो गए. सोशल मीडिया वीडियो तेजी से वायरल होने की खबर मिलते हा पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो बायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस प्रसाशन की नींद उड़ गई है. हालांकि इस वीडियो को देख प्रसाशन के आलाधिकारी सम्वन्धित थाना को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

जांच में जुटी पुलिस :पुलिससूत्रों के अनुसार यह वीडियो गौरीचक इलाके का है. लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिला है. इस वीडियो को देख एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार और सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने कहा कि- 'यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फिलहाल यह घटना कब घटी है, इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है. वहीं इस हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस का कहना है कि यह वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है जो गोली चला रहा है, वो युवक कौन है और किस स्थान पर सरेआम हवाई फायरिंग कर रहा है, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details