पटना: राजधानी पटना स्थित अरविंद महिला कॉलेजमें सेमेस्टर एग्जाम के बीच अचानक एक वीडियो वायरल होने लगा है. जिसमें लगा रहा है कि छात्राएं खुलेआम नकल कर रही हैं. ऐसा लगता है कि जिसे जहां जगह मिली, वहीं पेपर लेकर परीक्षा देने लगीं. वीडियो सोमवार के दिन का बताया जा रहा है. वीडियो में सैकड़ों छात्राएं दीवार के सहारे उत्तर पुस्तिका को लिखते हुए अथवा छत पर खुले में जमीन पर बैठकर उत्तर पुस्तिका लिखते और सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देते हुए नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Nalanda News : नालंदा में शिक्षा विभाग के दावे खोखले.. बरामदे में जमीन पर परीक्षा दे रहे छात्र
क्या है मामला?:दरअसल हुआ यूं कि अरविंद महिला कॉलेज में बिहार बोर्ड की इंटर की मासिक परीक्षा और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की मीड सेमेस्टर परीक्षा एक साथ एक ही दिन शुरू हो गई. ऐसे में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई. छात्राओं की संख्या अधिक हो जाने के कारण उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए छात्राओं को जगह नहीं मिली. ऐसे में कई छात्राएं उत्तर पुस्तिका लेकर जहां जगह मिली वहीं परीक्षा देने बैठ गई.
क्या नकल कर रही हैं छात्राएं?: वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि खुली छत पर जमीन पर बैठकर छात्राएं उत्तर पुस्तिका लिख रही है. इसके अलावा कुछ छात्राएं मोबाइल पर देखते हुए और बात करते हुए उत्तर पुस्तिका को लिख रही हैं. कुछ छात्राओं को जगह नहीं मिली तो दीवार के सहारे ही उत्तर पुस्तिका को लगाकर उसे लिखना शुरू कर दिया.
क्या बोले कॉलेज के प्राचार्य:हालांकि वायरल वीडियो पर अरविंद महिला कॉलेज के प्राचार्य ललन कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि लड़कियां परीक्षा नहीं दे रही हैं, बल्कि विभिन्न प्रकार का फॉर्म भर रही हैं, नकल जैसी कोई बात सही नहीं है.
"वीडियो में छात्राएं परीक्षा की उत्तर पुस्तिका हल करते हुए नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि विभिन्न प्रकार के फॉर्म को भर रही हैं"-ललन कुमार, प्राचार्य, अरविंद महिला कॉलेज
नालंदा में भी सामने आई थी ऐसी तस्वीर: इससे पहले नालंदा से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जहां सिलाव के गांधी उच्च विद्यालय में 9वीं से 12वीं की परीक्षा के दौरान दर्जनों छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा देते नजर आए. इस बारे में प्राचार्या ने बताया कि स्कूल में कमरों की संख्या मात्र 8 है, जबकि 1150 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. इसलिए ऐसी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा है.