पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक शराब की बोतल के साथ बार बालाओं के संग अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बार बाला के हाथ में शराब की बोतल है.
यह भी पढ़ें:वैशाली में बार बाला का तमंचे पर डिस्को डांस, भीड़ के बीच हथियार लहराता दिखा युवक
"लोग कहते हैं कि मैं शराबी हूं": वायरल वीडियो बरबीघा का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक रूम के अंदर पार्टी कर रहे है. पार्टी में शराब और शबाब दोनों का इंतजाम है. माहौल बनाने के लिए "लोग कहते हैं कि मैं शराबी हूं"गाना भी बज रहा है. जिस पर बार बालाओं के साथ युवक भी उनके साथ थिरक रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सरकार पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कट्टा लेकर स्टेज पर चढ़ गई लड़की, युवक के सीने पर सटाया.. Video हुआ वायरल
शराबबंदी की पोल खोलती है वीडियो:बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इस फैसले के लागू होने के बाद सरकार और पुलिस शराबियों पर रोक लगाने की तमाम कोशिश कर रही है. लेकिन राज्य में शराब का कारोबार पर रोक नहीं लग सका. कड़े कानून होने के बाद भी लोग शराब का सेवन धड़ेल्ले से कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस लगातार शराब माफिया पर छापेमारी कार्रवाई करती रही है.