बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Daughter Katyayani: तेजस्वी यादव के पेट पर सो रही कात्यायनी, देखें क्यूट VIDEO - तेजस्वी यादव के पेट पर सो रही कात्यायनी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तेजस्वी अपनी लाडली कात्यायनी को पेट में सुलाते हुए और बेइंतहा दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं. पिता और बेटी के बीच के प्यार को दर्शाते इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Tejashwi Daughter Katyayani
Tejashwi Daughter Katyayani

By

Published : May 16, 2023, 1:59 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:24 PM IST

देखिए तेजस्वी यादव और कात्यायनी का क्यूट वीडियो

पटना:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का उनकी बेटी कात्यायनी के साथ एक वीडियो लोगों को इन दिनों खूब पसंद आ रहा है. तेजस्वी के पेट के ऊपर कात्यायनी चैन की नींद सो रही है. इस दौरान तेजस्वी यादव की आंखों में भी नींद की खुमारी दिख रही है. पिता और बेटी का यह क्यूट वीडियो 17 सेकेंड का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही तेजस्वी एक अच्छे पिता की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहे हैं. तभी तो बेटी कात्यायनी को भी पिता के गोद में सुकून भरी नींद आ गई.

पढ़ें- Tejashwi daughter Katyayani: पहली बार बेटी को घर लेकर पहुंचे तेजस्वी, लालू-राबड़ी ने पोती को पुचकारा

तेजस्वी और कात्यायनी का क्यूट वीडियो आया सामने: बेटी के साथ वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है बेटियां उस घर में होती है जो घर भगवान को पसंद होता है. बता दें कि 27 मार्च 2023 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कात्यायनी का जन्म हुआ था.तेजस्वी यादव ने बेटिया के आने की खुशी में एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुतरी रत्न में हमें उपहार भेजा है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी पोती का नामकरण किया था. नवरात्र के छठे दिन जन्मी पोती को लालू ने कात्यायनी नाम दिया.

'तुम इतनी क्यूट क्यों हो...': बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. इसके बाद रील की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने रील बनाया जिसमें गाना बज रहा, 'तुम इतनी क्यूट क्यों हो...'। एक दूसरे यूजर ने भोजपुरी गाने पर रील बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. 18 सेकेंड का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

27 मार्च को हुआ था कात्यायनी का जन्म: वहीं 4 मई 2023 को दिल्ली से कात्यायनी अपने घर आई थी. उस दिन भी तेजस्वी यादव के साथ ही पूरे घर की खुशी का ठिकाना नहीं था. तेजस्वी की पत्नी और बेटी कात्यायनी विशेष विमान से पटना पहुंचे थे. तेजस्वी ने दोनों को रिसीव किया और सीधे 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास लेकर चले गए. बड़ी संख्या में समर्थकों ने कात्यायनी के घर आने की खुशी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी और बिटिया को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया.

Last Updated : May 16, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details