बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: बार-बार नजराना मांग रहा था धनरूआ अंचल कार्यालय का क्लर्क, घूस लेते कैमरे में हुआ कैद - Dhanarua Zonal Office Masaurhi

बिहार में भ्रष्टाचार की बात करें, तो इंडिया करप्शन सर्वे-2019 की आई रिपोर्ट में बिहार देशभर में दूसरे नंबर पर रहा. मानें, यहां रिश्वतखोरी चरम सीमा पर रही और ये थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला कुछ यही बयां कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

धनरूआ अंचल कार्यालय
धनरूआ अंचल कार्यालय

By

Published : Sep 1, 2020, 9:51 PM IST

पटना (मसौढ़ी) : मसौढ़ी के धनरूआ अंचल कार्यालय में इनदिनों भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यहां हर रोज जमीन संबंधित मामलों के निष्पादन में बिना नजराना दिये काम नहीं होता है. ईटीवी भारत के हाथ ऐसा ही एक वीडियो लगा है. जिसमें, अंचल कार्यालय का क्लर्क काम के एवज मे रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है.

जानकारी मुताबिक, धनरूआ अंचल कार्यालय का क्लर्क उमेश यादव बिना पैसे के कोई भी काम नहीं करता है. फरियादी अगर इसे पैसा ना दें, तो उन्हें कई रोज तक ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों के लिए उमेश यादव उनके दर्द को हरा करने का काम करता है. उसकी इस हरकत से तंग आकर राजाचक निवासी अमरनाथ प्रसाद ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया. अमरनाथ ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है.

देखें ये रिपोर्ट

बार-बार मांग रहा था पैसे- पीड़ित
पीड़ित अमरनाथ के मुताबिक उमेश यादव उनसे बार-बार पैसे की डिमांड कर रहा था. दरअसल, अमरनाथ एक जमीन मापी करवाने को लेकर लागातार धनरूआ अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहा था. अमरनाथ ने ईटीवी भारत को बताया कि एक बार उमेश ने 1 हजार 800 रुपये लिये, उसे बाद फिर पैसों की डिमांड की और 500 रुपये ले लिये. ऐसे में तंग आकर उमेश ने उसका वीडियो बना लिया.

यह भी पढ़ें :सुप्तावस्था में है बिहार का लोकायुक्त Act!, नहीं कम हो रहा भ्रष्टाचार

अमरनाथ ने बताया कि उमेश छिपाकर पैसे लेता था और उसे फाइल में रख लेता था. ऐसे में किसी भी गार्ड की नजर उसपर नहीं पड़ती थी. अमरनाथ की मानें, तो उसके जैसे ना जाने कितनों से उमेश ने ऐसे ही वसूली की होगी.

होगी सख्त कार्रवाई- एसडीएम
मामले में एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वीडियो में आवाज ना होने के कारण मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन पैसे लेने की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. कुल मिलाकर, सरकार जहां जमीन के मामलों के निष्पादन के लिए पारदर्शिता की बात करती है, वहीं यहां बिना घूस लिये कोई काम ही नहीं हो रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details