पटना:बिहार के मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के मोरियामा में हुए पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प (Violent clash between police and public) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सका है कि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है. इसी दौरान पुलिस कर्मी अचानक गांव में मौजूद लोगों पर लाठियां बरसाना शुरु कर देती है. वहीं, इसके जवाब में कुछ ग्रामीण भी पुलिस पर रोड़े बरसाने शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़ें -किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने
बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां मुसहरी में शुक्रवार की दोपहर में पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. शाम ढलते ही एक बार फिर पुलिस मुसहरी छापेमारी करने चली गई. जहां पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें चार लोगों को गोली लगी. इस पूरी घटना में युवक रोहित चौधरी की मृत्यु हो गई. घटना में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर और थाना के कई पुलिसकर्मियों के अलावा कई ग्रामीण जख्मी हुए हैं.
इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है. वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि मसौढ़ी सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी संख्या पुलिस बल तैनात है. इस दौरान पुलिस कर्मी कुछ ग्रामीणों पर लाठियां बरसा रहे हैं. जिसका विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस लगातार लोगों पर लाठी बरसा रही थी. जिसके जवाब में ग्रामीण भी पुलिस पर रोड़े बरसाने शुरू कर देते है. पुलिस-पब्लिक के बीच हुई इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो जाती है.
ग्रामीणों का कहना है कि पहले पुलिसिया कार्रवाई हुई है. जिसके बाद ग्रामीण उग्र हुए और रोड़ेबाजी करने लगे. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर पहले लाठीचार्ज नहीं करती तो इतना बवाल नहीं होता. वहीं, घटना के संदर्भ में पुलिस बयान में कहा गया है कि ग्रामीण उग्र हो गए और रोड़ेबाजी किया. उसके बाद पुलिसिया कार्रवाई हुई. लेकिन तस्वीरें जो कह रही है. उसमें यही लगता है कि पुलिस पहले कार्रवाई की और लाठी भांजी उसके बाद ग्रामीण उग्र हुए हैं.
मोरियामा मुखिया सुरेंद्र ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस रंजन नाम के प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिलवाना चाह रही थी. जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि किसी प्रत्याशी के कहने पर लगातार मुसहरी में शराब के बहाने बेवजह मारपीट और दबाव बनाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस किसी प्रत्याशी से पैसा लेकर लगातार मुसहरी पर दबाव बना रही है.