पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्योग विभाग सहित कई विभागों के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंथन करेंगे. साथ ही उन्हें जरूरी निर्देश देंगे.
CM नीतीश आर्थिक पैकेज को लेकर सभी विभागों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - बिहार कोरोना न्यूज
बिहार को आर्थिक पैकैज से अधिक से अधिक लाभ कैसे हो? इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार सभी विभागों के आला अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं.
स्किल के अनुसार रोजगार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कई विभागों के मंत्री और अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ जुड़ेंगे. इसमें बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासियों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार देने के लिए नए उद्योग को लगाने पर चर्चा की जाएगी. इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है.
उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
बता दें कि बिहार को आर्थिक पैकैज से अधिक से अधिक लाभ कैसे हो? इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार सभी विभागों के आला अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं. सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी.